Site icon समाचार अबतक

CAA कानून लागू हो गया 2024 के चुनाव से पहले सरकार का बड़ा कदम

Narendra Modi

आज प्रधानमंत्री मोदीजी ने सी.ए.ए. कानून लागू कर दिया है

यह कानून पहले ही बना दिया गया था परंतु कुछ लोगों के विरोध के बाद यह लागू नहीं हुआ था l पर आज सी.ए.ए. कानून लागू हो गया 2024 के चुनाव से पहले सरकार का यह बहुत बड़ा कदम बताया जा रहा है, सी.ए.ए.  पहले ही लोकसभा व राज्यसभा  पास हो चुका था परंतु कोई भी कानून तब तक लागू नहीं होता जब तक राष्ट्रपति से पारित न हो जाए पर अब यह कानून लागू हो गया है l

क्या है सी.ए.ए. कानून ?

यह एक नागरिकता देने का कानून है इसमें तीन देश और 6 धर्म के अल्पसंख्यकों का अल्पसंख्यक को नागरिकता देने का प्रावधान है जो की है अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक जो कि बौद्ध ईसाई जैन पारसी सिख व हिंदू होंगे और अपने देश में प्रताड़ित होने के बाद भारत में आकर बस गए उन्हें नागरिकता दी जाएगी

COVID की वजह से हुई देरी 

सरकार का कहना है कि यह कानून पहले ही लागू हो जाता परंतु COVID-19 की वजह से इसे लागू करने में देरी हो गई लेकिन अब का लागू कर दिया गया है सरकार बार-बार कह रही थी कि यह नागरिकता लेने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है और इससे शरणार्थियों को सम्मानजनक जीवन जीने का मौका मिलेगा

Why CAA Required?

Exit mobile version